Source from Dainik Bhaskar
इलाहाबाद.अपकमिंग फिल्म 'मिर्जा जूलियट' के राइटर-प्रोड्यूसर शांति भूषण प्रोमोशन के लिए इलाहाबाद पहुंचे। 7 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म में प्रेमियों की लाइफ में आने वाले उतार-चढाव देखने हो मिलंगे। यहां इन्होंने लाइफ से जुड़े कई किस्से बताए। उन्होंने बताया, '' बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को PK फिल्म के लिए भोजपुरी इन्होंने ही सिखाई। अब तक ये कई फेमस सीरियल की स्क्रिप्ट लिख चुके हैं।'' dainikbhaskar.com 'मिर्जा जूलियट' फिल्म के राइटर की लाइफ से जुड़े कुछ ऐसे ही इंटरेस्टिंग FACTS बता रहा है।
इलाहाबाद.अपकमिंग फिल्म 'मिर्जा जूलियट' के राइटर-प्रोड्यूसर शांति भूषण प्रोमोशन के लिए इलाहाबाद पहुंचे। 7 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म में प्रेमियों की लाइफ में आने वाले उतार-चढाव देखने हो मिलंगे। यहां इन्होंने लाइफ से जुड़े कई किस्से बताए। उन्होंने बताया, '' बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को PK फिल्म के लिए भोजपुरी इन्होंने ही सिखाई। अब तक ये कई फेमस सीरियल की स्क्रिप्ट लिख चुके हैं।'' dainikbhaskar.com 'मिर्जा जूलियट' फिल्म के राइटर की लाइफ से जुड़े कुछ ऐसे ही इंटरेस्टिंग FACTS बता रहा है।
Q. फिल्म 'मिर्जा जूलियट' में दर्शकों को क्या दिखाना चाहते हैं आप ?
A.ये
फिल्म खासकर यूपी और बिहार पर आधारित है। कहते है कि प्यार में कई इमोशन
होते हैं, कुछ इन्ही पलों को ये फिल्म समेटे हुए हैं।इसमें प्रेमियों की
लाइफ में आने वाले उतार-चढाव को दिखाया गया है।
Q.इस फिल्म का डायरेक्टर और स्टार कास्ट कौन हैं?
A. फिल्म का लेखक, प्रोड्यूसर तो खुद मैं ही हूं। इस फिल्म के डायरेक्टर राजेश राम सिंह, हीरो दर्शन और हिरोइन पिया बाजपाई हैं। दर्शन की ये चौथी फिल्म है। इससे पहले वह 'मेरीकाम-सरबजीत' जैसी फिल्मों में बेहतरीन ऐक्टिंग कर चुके हैं। इस 'मिर्जा जूलियट' फिल्म के आधे से ज्यादा सीन पूर्वी यूपी के अहरौरा, मिर्जापुर और बनारस में शूट हुए हैं। कुछ सीनों को हिमांचल प्रदेश के एक धर्मशाला में फिल्माया गया है।
A. फिल्म का लेखक, प्रोड्यूसर तो खुद मैं ही हूं। इस फिल्म के डायरेक्टर राजेश राम सिंह, हीरो दर्शन और हिरोइन पिया बाजपाई हैं। दर्शन की ये चौथी फिल्म है। इससे पहले वह 'मेरीकाम-सरबजीत' जैसी फिल्मों में बेहतरीन ऐक्टिंग कर चुके हैं। इस 'मिर्जा जूलियट' फिल्म के आधे से ज्यादा सीन पूर्वी यूपी के अहरौरा, मिर्जापुर और बनारस में शूट हुए हैं। कुछ सीनों को हिमांचल प्रदेश के एक धर्मशाला में फिल्माया गया है।
Q.आपका शुरुआती सफर कैसा रहा?
A. इंटर के बाद जब मेडिकल की पढ़ाई करने जब इलाहाबाद से लखनऊ गया तो वहां पहली बार अपनी मूछ मुड़वाई। उसके बाद ऐसी जलालत हुई कि दोबारा इसे करवाने की हिम्मत नहीं हुई। लेकिन थियेटर से जुड़ने के बाद फिर से मूछ मुड़ाना और बड़े बाल रखने का फैशन शुरू हुआ। इलाहाबाद में 12 साल तक संघर्श करने के बाद 2000 में मै मायानगरी मुंबई पहुंच सका।
A. इंटर के बाद जब मेडिकल की पढ़ाई करने जब इलाहाबाद से लखनऊ गया तो वहां पहली बार अपनी मूछ मुड़वाई। उसके बाद ऐसी जलालत हुई कि दोबारा इसे करवाने की हिम्मत नहीं हुई। लेकिन थियेटर से जुड़ने के बाद फिर से मूछ मुड़ाना और बड़े बाल रखने का फैशन शुरू हुआ। इलाहाबाद में 12 साल तक संघर्श करने के बाद 2000 में मै मायानगरी मुंबई पहुंच सका।
Q. मुंबई पहुचंने के बाद आपका स्ट्रिगल कैसा रहा?
A.
जब मुंबई पहुंचा तो कई रातें स्टेशन पर ही सोना पड़ा। काम की तलाश में
भटकता था। इस दौरान जब पहला ब्रेक स्टार प्लस के शो 'कहानी घर-घर की' में
मिला। रोल भले ही छोटा सा रहा, लेकिन दो जून की रोटी का जुगाड़ हो गया। उसके
बाद सीआईडी, क्राइम पेट्रोल, आहट जैसे कई सीरियलों में काम मिला।
Q. आमिर खान को आपने भोजपुरी हिंदी सिखाई है?
A.
जी हां.. मैंने ही सिखाई है, पूरे 2 साल तक उनके और राजकुमार हीरानी के
साथ रहा। 2012 में अचानक एक दिन उनके पीए का फोन आया और बोला कि उनसे
राजकुमार हीरानी जी मिलना चाहते है। मैं तो चौंक पड़ा। अगले दिन मैं उनके
ऑफिस गया तो उन्होंने आमिर खान को भोजपुरी सिखाने की बात कही, और मैं तुरंत
तैयार हो गया।
0 comments:
Post a Comment