Saturday, 24 June 2017

युवराजपुर गाज़ीपुर अवैध कब्जा के सन्दर्भ मे मेरी कलाम से

Source from Yuvrajpur Ghazipur Facebook Group

हम कुछ लिख रहे है उससे पहले आप सभी से माफ़ी की भी गुंजाईश रखते है ,
गांव में आज कल एक जुटता का दौर चल रहा है और वो है , एक जूट होकर मंदिर का निर्माण पिछले कुछ समय तक गांव के लोगो ने एक जुटता दिखाकर काली माता की मंदिर का निर्माण एवं बहुत सराहनीय कार्य इस तरह की एक जुटता की हम प्रशंसा भी करते है , काली माता के मंदिर बनने के बाद अब पछिम टोला के शिव जी के मंदिर के पुनःनिर्माण की व्यवस्था पर जोर दिया जा रहा हैं यह भी अपने आप में सराहनीय कार्य है लेकिन गांव के लोगो को दैविक कार्यो को छोड़ सामाजिक कार्यो को कैसे अंजाम दे ये सबसे बड़ा मुद्दा है , गांव में पेड़ नहीं है न ही अस्पताल न खेल का मैदान, सामजिक कार्यो के प्रति लोगो को कैसे अवगत कराये अपने गांव का पानी भी अब दूषित हो गया , मुझे ठीक से नहीं याद है की पानी में फ्लोराइड की मात्रा बड़ी है आर्सेनिक की, आज पानी दूषित होगा कल वायु और आगे मृदा मिटटी , नॉएडा स्थित में आवास पर एक बार बहस छिड़ी मैंने कहा की गांव में बहुत से लोग सहयोग देने को अग्रसर है और अच्छे कामों के लिए कोई पीछे नहीं हटेगा, एक बड़े भैया तुरन्त बोले की 1 लाख की सहयोग राशि मिलाती तो वॉली बाल क्रिकेट का टूनामेंट करा देते,
बहुत कुछ करना है गांव के पूर्वी एवं पश्चिम तरफ के गड़हीयो पर धीरे धीरे लोग कब्जा कर रहे है और पहले की अपेक्षा गड़हियो के आकर में कमी आ रही है इस बात से मैं प्रधान प्रतिनिधि श्री चुनमुन भैया को अवगत करना चाहता हु की गांव में जब गड़ही ही नहीं रहेगी तो गांव का गन्दा पानी कहा जायेगा , यह भी एक गंभीर मुद्दा है इस तरह के मुद्दे को ध्यान दिया जाय वरना आगे की स्थिति और भयानक होगी , अपने गांव का युवा वर्ग अपनी छुट्टी का उपयोग अपनी दीवाली मानाने में यानि ( जुआँ ) खेलने में करता है , और सभी को विकास चाहिए, एक मुद्ददा सबके पास है की सारे काम प्रधान जी ही करेगे , कुछ हम और आप भी कर ले , जिसकी जीतनी छमता हो ,मेरी बातो से किसी को ठेस पहुची हो तो मैं माफ़ी भी मागता हु
प्रस्तुति- #लव_तिवारी
ग्राम सभा- #युवराजपुर जिला- #ग़ाज़ीपुर

0 comments:

Post a Comment