Saturday, 24 June 2017

स्वर्गीय मदन मोहन सिंह पूर्व ग्राम प्रधान युवराजपुर ग़ाज़ीपुर

स्वर्गीय मदन मोहन सिंह पूर्व ग्राम प्रधान युवराजपुर ग़ाज़ीपुर 1995- 2000 इनके बाद कमशः प्रधानो कार्यो की विवेचना
1995-2000 मदन मोहन सिंह
2000- 2005 रविन्द्र सिंह
2005- 2010 रविन्द्र सिंह
2010- 2015 अलका सिंह पत्नी मन्टू सिंह
2015- अब तक प्रधानप्रतिनिधि चुनमुन सिंह

1995 से पहले के कार्यकाल के बारे में बहुत कुछ नहीं थोड़ी बहुत जानकारी है , 1995 से पहले आदरणीय गुरु जी श्री ऋषिकांत सिंह जी , जो विकास की रफ़्तार 1995 से 2000 के बिच देखने को मिली उसका मिलाता जुलता रूप भी आगे की राजनीतिज्ञों के द्वारा नहीं मिली ,बस सरकार के द्वारा पैसे की कमी 1995 से 2000 के बीच हम 4 से 8 क्लास के विद्यार्थी रहे और गांव के साथ इस वयक्ति विशेष की कृपा हमारे विद्यार्थी जीवन पर भी पड़ी, उस समय के द्वारान बहुत से कार्य को जैसे सारे गाँवो के सड़को को ईट का रूप खडंजा और पतंजा का निर्माण , गांव के सारे कुओं की मरम्मत , इंद्रा आवास के तहत गांव के हरिजन और निम्न बस्ती में घरो के निर्माण और बहुत से कुछ बाद में विकास की रफ़्तार धीरे हो गयी , पूछे जाने पर सरकार के द्वारा पैसे की कमी का हवाला दिया जाने लगा ,इन सब लिखने के पीछे हमें इस बात की पुष्टि करनी थी कि कौन से प्रधान का कार्यकाल सबसे सरहनीय था, इसे अन्यथा न ले , ये पोस्ट किसी राजनीती दल या राजनितिक मनसे से नहीं लिखी गयी है
धन्यबाद
लव तिवारी
#युवराजपुर #ग़ाज़ीपुर
#उत्तर_प्रदेश
232332

0 comments:

Post a Comment